Site icon TazaTimeslive

Elvish Yadav ; के घर हुए फायरिंग पर उनके पिता ने तोड़ी चुप्पी ,CCTV में दिखे 3 बदमाश ,बोले-हम सब सो रहे थे तभी…

elvish yadav

Elvish Yadav के घर हुए फायरिंग :एल्विस यादव के घर फायरिंग की घटना ने एक बार फिर हंगामा मचा दिया है। अब इस घटना को लेकर एलवीश यादव के पिता ने रियेक्ट किया फिर साथ ही बताया की जब 25 राउंड फायरिंग हुई तो परिवार कहा था।

हिमांशु भाऊ गैंग ने ली. इस घटना को लेकर एल्विस के पिता ने रिएक्ट किया है। उन्होंने बताया की हम सब कहा थे।
यूटूबर एल्विस यादव के घर 17 अगस्त की सुबह हुई फायरिंग में लगभग 20-30 राउंड गोलियां धड़ाधड़ चली।

गुरुग्राम के सेक्टर 56 में एल्विस का घर है जहा उनका पूरा परिवार रहता है. कुछ समय पहले ही ये घर बनकर तैयार हुआ है. रविवार की सुबह तीन अज्ञात लोगो ने बाइक पर आये और धड़ाधड़ फायरिंग करके निकल गए। इस दौरान एलवीश के पेरेंट्स के साथ साथ उनके घर में काम करने वाला स्टाफ भीं मौजूद था।

Elvish के पिता ने बताई पूरी बात, की कैसे हुई घर पर फायरिंग

Elvish यादव के पिता ने बताया की मेरा बीटा एल्विस यादव घर पर नहीं थें. वह काम की सिलसिले में बहार गए हुए है.मगर उनका परिवार और स्टाफ घर पर थे.

पूरा परिवार फायरिंग के वक़्त घर पर था

एल्विश यादव के पिता ने बताया कि उनके घर जब फायरिंग हुई तो वह सब सो रहे थे. बदमाशों ने करीब 25-30 राउंड गोलियां चलाई. राम अवतार यादव ने ये भी बताया कि इस घटना से पहले उन्हें कोई धमकी नहीं मिली थी.

Exit mobile version