0 Comments 11:13 am

राहुल जी मेरी फीस काफी हाई है। मैं 2 घंटे के ₹ लाख चार्ज करता हूं। सयारा मूवी हिट होते ही आप सभी ने देखा कैसे यह लड़की रातोंरात पूरे इंडिया की क्रश बन जाती है। दूसरी साइड बड़े-बड़े डायरेक्टर, प्रोड्यूसर करोड़ों रुपए लेकर इसके पीछे लग चुके हैं कि हमें नेक्स्ट मूवी के लिए तुम्हें साइन करना है। कुछ ऐसा ही सपना है हमारे देश के अंदर हजारों लाखों लड़कियों का। जिन लड़कियों के दिमाग में सिर्फ एक ही चीज है कि कुछ भी करके उन्हें बॉलीवुड मूवी के बीच एक छोटा सा रोल मिल जाए और उनकी इसी चीज का फायदा कास्टिंग टीम उठाती है जिसके बीच इन हजारों लड़कियों को मैनपुलेट किया जाता है और इन्हें किसी और के साथ सोने के लिए कहा जाता है और हैरानी की बात है 10 में से पांच लड़कियां इस चीज को मान भी लेती हैं

कुछ ऐसा ही बॉलीवुड का रैकेट सामने आया है जिसके बीच बॉलीवुड की बहुत बड़ी एक्ट्रेस जो खुद कास्टिंग भी करती है उसके द्वारा सैकड़ों लड़कियों को मैनपुलेट किया गया। आज उसी एक्ट्रेस को हम इसी वीडियो के बीच एक्सपोज करने वाले हैं और जो कहानी सामने आएगी उसे सुनने के बाद आप सभी लोग शॉक हो जाओगे। तो चलिए आप और मैं मिलकर इस कहानी को सॉल्व करते हैं। 

आरती मित्तल जिसका जन्म 18 अक्टूबर 1995 को हरियाणा के पालवाल एरिया में होता है। यहां से इसकी फैमिली बेटर फ्यूचर के लिए दिल्ली शिफ्ट हो जाती है और इसी जगह मानव भारती यूनिवर्सिटी के अंदर आरती मित्तल अपनी एमबीए पूरी करती है और तभी उसे एक टीचर की जॉब मिली। थोड़ा टाइम टीचर की जॉब करने के बाद आरती मित्तल को ऐसा लगा कि यह जॉब तो उसके लिए बनी ही नहीं। वह तो बॉलीवुड की एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस बन सकती है। अब यही सपना लेकर वह मुंबई आ जाती है। जहां पर उसे छोटे-छोटे सीरियल्स मिले और धीरे-धीरे बॉलीवुड में भी उसे काम मिलना शुरू हो जाता है। बॉलीवुड की मूवीज करने के बाद वो वेब सीरीज में भी काम कर चुकी थी। अब उसका करियर तो बढ़िया चल रहा था। लेकिन यहीं पर उसने एक बहुत बड़ा स्टेप लिया जिसके बीच उसे एक अपोरर्चुनिटी दिखी कास्टिंग मेंबर बनने की जिसमें सैकड़ों लड़कियां हर रोज उसके पास पहुंचती काम मांगती और अपनी मर्जी से वो उनको काम देती पर इसके बीच एक बहुत बड़ा राज छुपा था जिसमें आरती मित्तल एक बहुत बड़ा रैकेट चलाना चाहती थी जो कि आगे जाकर चल भी जाता है और आरती ने लाखों करोड़ों रुपए भी इसे छाप लिए। पर 17 अप्रैल 2023 को एक खबरी मुंबई के एक पुलिस स्टेशन पहुंचता है। जिसकी मुलाकात एसएओ मनोज सुतार के साथ होती है। वो खबरी जैसे ही अंदर एंटर होता है वो एसएओ साहब को बताता है कि मैं आज तक जितनी भी खबरें आपके लिए लेकर आया हूं आज उन सभी में से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। अगर यह काम पूरा हो गया तो आपकी प्रमोशन तो पक्की है। वह खबर बताता है कि आज की खबर बॉलीवुड की एक्ट्रेस आरती मित्तल की है जो खुद एक बहुत बड़ा रैकेट चला रही है। दूसरी साइड यह खबर सुनते ही एसएओ साहब शॉक हो जाते हैं। वो खबरी से कहते हैं कि अगर यह बात सच नहीं हुई तो मैं तुम्हारी टांगे तोड़ दूंगा। अगर हमने इन्वेस्टिगेशन शुरू की और ऐसा कुछ भी नहीं निकला तो मेरा डिपार्टमेंट मुझे खा जाएगा। तभी उस खबरी की जेब से एक पर्ची बाहर आती है जिसके ऊपर आरती मित्तल का नाम और उसका नंबर लिखा हुआ था। वो एसएओ साहब को बोलता है कि यह लो पर्ची तुम खुद ही बात कर लो और तुम्हें इसके बारे में सब पता चल जाएगा। अब एसएओ सुधार के मन में एक बहुत बड़ा प्लान आता है जिसके बीच वह हीरो के व्यापारी बन जाते हैं। उन्होंने आरती मित्तल के इस नंबर पर कॉल की और उन्हें बताया कि मैं एक हीरो का बहुत बड़ा व्यापारी हूं। मेरे पास बहुत अमीर कस्टमर्स हैं और आप तो जानते हैं इन अमीर कस्टमर्स के बड़े-बड़े शौक होते हैं। मैं चाहता हूं कि आप मेरी हेल्प करें और मैं अपने कस्टमर्स का यह काम भी करना चाहता हूं। यह बात बोलते ही आरती मित्तल समझ जाती है कि इस आदमी को क्या चाहिए। आरती अब भी समझ रही थी कि यह तो सच में हीरो का व्यापारी है जो मुझे बढ़िया पैसे दे सकता है। एसएओ साहब ने बताया कि पैसों की कोई कमी नहीं है पर लड़कियां खूबसूरत होनी चाहिए। आरती मित्तल बताती है कि लड़कियां तो मिल जाएंगी लेकिन हमारी कुछ रिक्वायरमेंट्स हैं जिसके बीच आप लोगों को सिर्फ गोरेगांव के ही आसपास के होटल बुक करने पड़ेंगे। दो रूम्स बुक होंगे जिनकी सारी पेमेंट आप देंगे और रूम नंबर बताते ही वहां पर दोनों लड़कियां पहुंच जाएंगी। अब एसएओ साहब जो हीरो के व्यापारी बने थे वह हां कर देते हैं। वह कहते हैं कि इन दोनों की पेमेंट क्या होगी? तो आरती मित्तल ने बताया कि दोनों का मैं ₹1 लाख लूंगी। यह बात सुनते ही डील डन हो जाती है। पर आरती मित्तल ने बोला कि आपके WhatsApp नंबर पर मैं कुछ फोटो भेजूंगी। उनमें से आप कुछ लड़कियों को सेलेक्ट कर लेना।

दो-ती मिनट के बाद एसएओ साहब के इस नंबर पर फोटो आती हैं। अब इन फोटो और प्राइस की चैट को एसएओ साहब अपने सीनियर्स को सेंड कर देते हैं। जहां से उन्हें परमिशन मिल जाती है इस बहुत बड़े रैकेट को एक्सपोज करने की। अब पुलिस ने एक बहुत बड़ा प्लान बनाया। जिसके बीच दो कांस्टेबल जो कि कैजुअल कपड़े पहनने के बाद इस होटल में जाएंगे और दूसरी साइड बाकी की सारी टीम होटल स्टाफ बनकर यहां पर पहुंच जाएंगी। अब नेक्स्ट डे एसएओ मनोज सुतार आरती मित्तल को कॉल करते हैं। वह कहते हैं मेरी आपसे एक रिक्वेस्ट है कि मैं अपने कस्टमर के साथ खुद आ रहा हूं कि उन्हें कोई भी आगे जाकर दिक्कत ना हो। मैं चाहता हूं कि प्लीज अपनी लड़कियों को लेकर आप खुद ही आए। अब पैसे बढ़िया मिल रहे थे तो आरती मित्तल इस चीज के लिए हां कर देती है। दोपहर के करीब 12:00 बजे अपनी पूरी टीम को लेकर मनोज सुतार इस होटल में पहुंच जाते हैं। जो भी सारा स्टाफ था उन सभी के मोबाइल फोन छीन लिए गए। पुलिस को डर था कहीं इस सारे रैकेट को एक्सपोज ना कर दिया जाए। कहीं कोई भी स्टाफ मेंबर आरती मित्तिल को पहले ही कॉल करके इस सबके बारे में ना बता दे क्योंकि पुलिस के पास अब भी कोई सबूत नहीं था आरती मित्र को पकड़ने का। सभी के फोन लेने के बाद स्टाफ को एक जगह बिठा दिया जाता है और दूसरी साइड पुलिस वाले इन सभी के कपड़े पहन लेते हैं। अब शुरुआत होती है एक बहुत बड़े प्लान की जिसके बीच बॉलीवुड के सबसे बड़े रैकेट को एक्सपोज किया जाएगा। दो रूम्स बुक किए गए और दो कांस्टेबल उन रूम्स में पहुंच जाते हैं। देखने में अमीर लगने वाले यह लड़के असल में पुलिस के ही कर्मचारी थे। पर आरती मित्तल इसके बारे में नहीं जानती थी। करीब 1 घंटे बाद आरती अपनी दो लड़कियों को लेकर इस होटल में पहुंच जाती है। जहां पर उनकी मुलाकात एसएओ सुधार से होती है जो खुद हीरो के व्यापारी बने थे और वैसे ही कपड़े पहन कर बैठे थे। फिर उन दोनों लड़कियों को रूम नंबर बताया जाता है। वह जल्द ही उन रूम्स में एंटर हो जाती हैं। दूसरी साइड एसएओ साहब की बात होती है आरती मित्तल के साथ। सोफे पर बैठी यह दोनों लोग बातें करनी शुरू कर देते हैं। एसएओ साहब बोलते हैं कि यह तो बहुत खूबसूरत लड़कियां हैं जो कि एक्ट्रेस लग रही हैं। आपके पास यह लड़कियां आई कहां से? तो बातोंबातों में आरती मित्तल बताती है कि यह बॉम्बे एक्ट्रेस बनने के लिए पहुंची थी। लेकिन इनके पास रहने और खाने के लिए पैसे नहीं। इसी काम के साथ मैं इनकी हेल्प कर रही हूं। फिर एसएओ साहब और बातें करते हैं और बातोंबातों में आरती मित्तल को बोलते हैं कि गुस्सा मत करिए देखने में तो आप भी बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं। अगर मैं चाहूं तो क्या इस टाइम के दौरान आप मेरे साथ प्राइवेट टाइम बिता सकते हैं। तो आरती मित्तल जल्द ही बोलती है राहुल जी मेरी फीस काफी हाई है। मैं 2 घंटे के ₹ लाख चार्ज करती हूं। कि देखिए वो लड़कियां तो नॉर्मल है। मेरा प्राइस थोड़ा हाई है। मैं 2 घंटों के लिए पूरे ₹ लाख लूंगी। यह बात सुनते ही एसएओ एक बार शॉक हो जाते हैं। आरती मित्तल अब भी नहीं जानती थी कि उन सभी की फील्डिंग सेट हो चुकी है। अब कुछ ही मिनटों के बीच वो अरेस्ट हो जाएंगी। अब जो दूसरी दो लड़कियां रूम्स में पहुंची थी, जैसे ही वह कपड़े उतारने लगी, तो आगे से पुलिस कांस्टेबल उन्हें अरेस्ट कर लेते हैं। उन्हें अरेस्ट करने के बाद आरती मित्तल को भी अरेस्ट किया गया और तभी बॉलीवुड का यह सबसे बड़ा रैकेट एक्सपोज हो जाता है। अब पुलिस के पास पूरे सबूत भी थे और साथ में आरती मित्तल भी। जैसे ही आरती मित्तल को अरेस्ट किया गया तो पूरा मीडिया यह बात बोलने लगा कि किसी के द्वारा उन्हें फंसाया जा रहा है। पर दूसरी साइड एसएओ साहब पूरे सबूतों के साथ आरती मित्तल को पुलिस स्टेशन ले जाते हैं। वहां पर इंटेरोगेशन शुरू होती है और बड़े-बड़े खुलासे हुए। जिस जगह आरती मित्तल ने यह बताया कि एक्टिंग के साथ उन्होंने कास्टिंग में आने का फैसला इसीलिए लिया कि यहां पर उन्हें फ्रेश और नई लड़कियां मिल जाती हैं। जिनके पास पैसे भी नहीं होते और वह सभी लड़कियां रोल के बदले कुछ भी करने के लिए राजी हो जाती हैं। और फिर आरती मित्तल ने यह भी बताया कि जो ₹1 लाख मैं आपसे लेने वाली थी उसमें से 15-15,000 इन लड़कियों को मिलने वाला था। जिसके साथ यह अपने एक्सपेंसेस क्लियर कर पाती। इसी स्टेटमेंट और सबूतों के साथ आरती मित्तल को अरेस्ट कर लिया जाता है। 2023 से लेकर आज भी यह केस कोर्ट के अंदर ऐसे ही चलता आ रहा है। इसी के साथ यह तो एक रैड था। आज लगभग कई ऐसे रैड चल रहे हैं जिनके बीच खूबसूरत लड़कियों को कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है और बहुत सारी इंटरव्यूज के जरिए यह लड़कियां सारी चीजें बता भी चुकी हैं। अब दोस्तों अगर आप लोग चाहते हैं किसी भी बॉलीवुड के एक्टर या एक्टर्स को अगली blog में एक्सपोज किया जाए तो प्लीज एक कमेंट जरूर छोड़ देना। इसी के साथ हाइप वाला बटन आपके लिए ओपन है।

One Reply to “Sex Rocket; Indian Actress Hourly charge Lakh rupees for Sex…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *