पहले बाबर आजम के सपोर्ट में ये खिलाडी उतरा और कहा की जब विराट कोहली 2 साल परफॉर्म किये बिना खेल सकता है तो हमे भी अपने खिलाडी को सपोर्ट करना चाहिए एशिया कप 2025 में।
इन दिनों बेहद ख़राब फॉर्म से गुजर रहे बाबर का चयन टी20 में नहीं किया जा रहा है साथ ही वो एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम का एलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा मन जा रहा है की इस टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम सायद ही इस टूर्नामेंट के लिए टीम में चुना जायेगा।
कोहली :परफॉर्म नहीं किये 2 साल तक

एक पॉडकास्ट में सईद अजमल से पूछा गया की क्या आपको लगता है की पाकिस्तान की टी20 में कहीं से भी बाबर आजम की जगह बनती नजर आ रही है। उन्होंने इसका जवाब देते हुए सईद अजमल ने कहा की अगर आप अपने वर्ल्ड क्लास प्लेयर की इज्जत नहीं करते है न… देखिये बाबर हमारा सुपरस्टार है। आपकी टीम में कोई स्टार नहीं है और अगर विराट कोहली ने इंडिया के लिए 2 साल तक परफॉर्म नहीं किया फिर भी खेल रहा है तो हमे भी अपने प्लेयर को रेस्पेक्ट देनी चाहिए।
बाबर : जरुरत है सपोर्ट की

अपने क्रिकेट करियर में 1198 विकेट लेने वाले सईद अजमल ने आगे कहा कि देखिये अगर मैं दुनिया का बेस्ट प्लेयर हूँ न तो मेरे अंदर भी बहुत सारी खामिया है। आप बाबर से कहो की भाई आप पहले जिस तरह की क्रिकेट खेलते थे वैसे ही खेले उसमे कोई बदलाव मत करो। अब बाबर आजम का हेड निचे गिर रहा है और अकादमी में उनके खेल में कई बदलाव किये गए है। वही सोशल मीडीया ने भी उन्हें काफी परेशान किया है। इसमें बाबर का कसूर नहीं है और हर खिलाडी हर रोज परफॉर्म नहीं कर सकता है। हमे अपने प्लेयर को पसु करने और उनका साथ देने की जरुरत है।