
अभी तक आप सभी लोग बॉलीवुड की एक साइड के बारे में जानते हैं। जिसके बीच लाखों करोड़ों की गाड़ियां, बड़े-बड़े बंगलों और लग्जरी लाइफ दिखाई जाती है। लेकिन बॉलीवुड की एक डार्क साइड है। जिसके ऊपर बात करने के लिए बड़े-बड़े मीडिया हाउसेस भी डर जाते हैं। पर इसी बॉलीवुड में से हमने एक ऐसा केस पिक किया है जिसे सुनने के बाद आप लोग टोटली शॉक हो जाओगे क्योंकि यह केस है शाइनी अहूजा का जिनको मैंने तो पर्सनली पहली बार भूल भुलैया मूवी में देखा था अक्षय कुमार के साथ। फिर मुझे पता चला कि इनकी और भी मूवीज आ चुकी हैं। जैसे कि गैंगस्टर हाईजैक और भी बहुत सारी बड़ी-बड़ी मूवीज के अंदर यह काम कर चुके हैं। पर एक ऐसा दौर आया जिसके बीच इन्होंने एक गलती कर दी। किसी लड़की के साथ कोई गलत काम कर दिया जिसके कारण इनका सारा करियर बर्बाद हो गया और इनको बॉलीवुड में से टोटली बॉयकॉट कर दिया गया जिसके बाद इसी बॉलीवुड ने शाइनी ओहजा की इसी सच्ची स्टोरी के ऊपर एक बहुत बड़ी मूवी भी निकाल दी जो कि बॉलीवुड के अंदर बहुत ज्यादा सुपरडुपर हिट हुई थी। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे आने वाला केस कितना ज्यादा खतरनाक होने वाला है जिसके अंदर बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं। एक-एक मिनट पर आपको लगेगा कि शायद यह इंसान झूठ बोल रहा है और दूसरा इंसान सच। पर अगले ही मिनट यह सारी कहानी बदल जाएगी। सो ज्यादा टाइम ना वेस्ट करते हुए चलिए इस केस को शुरू करते हैं।

दरअसल इस केस की शुरुआत होती है 15 जून 2009 को जब ओशवारा के तारापुर टावर्स के अंदर यह अपनी फैमिली के साथ सिक्स्थ फ्लोर पर रह रहे थे। अब ज्यादातर तो शाइनी अपनी मूवी की शूटिंग्स में लगे रहते और इनकी वाइफ अपने काम के लिए यूएस चली जाती और इसी टाइम के बीच यह बहुत बड़ी-बड़ी चीजें कर देते। दरअसल ऐसे ही 13 जून 2009 को जिस टाइम पर इनकी वाइफ दिल्ली गई हुई थी अपनी फैमिली को मिलने के लिए। तभी यह घर पर अकेले थे और सुबह-सुबह इनकी मेड घर पर आती है। अब वह किचन के अंदर काम कर रही थी। तभी शाइनी उसके पीछे चले जाते हैं और ऐसा शो करते हैं कि जैसे वह उसकी हेल्प कर रहे हैं। लेकिन इस हेल्प के बीच वह उस मेड के इधर-उधर टच कर रहे थे। पहली बार मेड को लगा कि शायद साहब मेरी हेल्प करना चाहते हैं। मैं आपको बता दूं कि यह मेड बहुत ज्यादा खूबसूरत थी और इसकी ऐज थी सिर्फ 20 साल। अब ऐसी ही छेड़छाड़ के बीच पहला दिन तो बीत जाता है और फिर नेक्स्ट डे 14 जून को फिर से यह मेड शाइनी के घर पर आती है। अब घर पर और कोई भी नहीं था। शाइनी अकेले थे। तभी शाइनी के दिमाग में यह चीज आई कि कल मैंने जो भी चीज मेड के साथ की थी उसके ऊपर उसने कोई भी एतराज नहीं जताया। शायद हो सकता है कि वह मेरे साथ यह कुछ करना चाहती है। तो तभी जबरदस्ती के साथ पहली बार शाइनी के द्वारा इस मेड के साथ यह सारे काम किए गए। अब जो भी मेड ने कोर्ट के अंदर बयान दिए थे उनके आधार के ऊपर मेड ने यह बताया कि वह बहुत बार शाइनी को रोकती रही। उसने बोला कि साहब प्लीज मुझे छोड़ दो। मैं ऐसा नहीं करना चाहती। लेकिन शाइनी ने उसकी ईख नहीं सुनी और आगे बढ़ता गया। अब वह मेड उस घर से बाहर निकलती है। नीचे कंपाउंड में आ जाती है और सोसाइटी के अंदर जो भी उसकी दूसरी फ्रेंड्स थी जो कि आसपास के घरों में काम कर रही थी उन सभी को इस चीज के बारे में बताती है। तभी वहां पर गार्ड भी खड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि अगर तुम्हारे साथ कुछ ऐसा हुआ है तो तुम्हें अभी के अभी पुलिस स्टेशन जाना चाहिए। तो यह मेड तुरंत ओशवाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंच जाती है। जहां जाने के बाद उसने सारी चीज पुलिस को बताई कि कैसे 13 जून को पहली बार शाइनी ने ट्राई किया उसके साथ कुछ गलत करने के लिए। लेकिन पहले दिन तो वो बच गई। लेकिन 14 जून को शाइनी ने यह सारी चीजें आज उसके साथ कर डाली हैं। यह सुनते ही पुलिस ने केस दर्ज किया और थोड़े ही घंटों के अंदर शाइनी को अरेस्ट कर लिया जाता है। अरेस्ट करने के बाद शाइनी के बयान लिए गए जिनके बीच शाइनी बार-बार यह चीज कह रहे थे कि उन्होंने कुछ भी नहीं किया। लेकिन रात के पूरे 3:00 बजे मेडिकल रिपोर्ट्स आ जाती हैं।

जिसके बीच यह चीज तो क्लियर हो गई कि शाइनी और उस मेड के बीच उस दिन कुछ तो हुआ था और इसी के बाद बॉलीवुड के बहुत बड़े सुपरस्टार को पुलिस अपनी हिरासत में ले लेती है। जिसके बाद कोर्ट में जाने के बाद 3 जुलाई को शाइनी ऊजा के द्वारा ही एक बहुत बड़ा बयान दिया गया। जिसके बाद सारे मीडिया हाउसेस और पूरी दुनिया हिल चुकी थी। दरअसल शाइनी ने कोर्ट के अंदर बताया कि 14 जून को उसके और मेड के बीच यह सारी चीजें हुई थी। पर कोर्ट हैरान थी। इससे पहले जो भी पुलिस स्टेशन के अंदर वह बयान दे रहा था उसके बीच शाइनी यही कह रहा था कि उसने कुछ भी नहीं किया। लेकिन रिपोर्ट आने के बाद उसने अपने बयान बदल दिए थे। अब वो उल्टा उस मेड पर इल्जाम लगा रहा था कि जो भी हमारे बीच हुआ वो टोटली कंसेंट के साथ हुआ। पर वह मेड बार-बार यही चीज बोल रही थी कि मेरे साथ अन्याय हुआ है और मेरी कंसेंट के बिना मेरे साथ इतनी बड़ी चीज मेरे साहब शाइनी ओजा ने कर दी है। पर पुलिस के द्वारा जो भी सबूत सबमिट किए गए उनके बीच एक बहुत बड़ी चीज थी। शाइनी के हाथों पर नाखूनों के निशान जो कि उस मेड के थे। तो अब कोर्ट यह सवाल पूछती है शाइनी से अगर तुमने सारी चीजें कंसेंट के साथ की तो तुम्हारे हाथों पर उस मेड के नाखूनों के निशान कहां से आए? और इस बात का जवाब ना ही शाइनी अहूजा के पास था और ना ही उनके वकील के पास और सारे सबूत भी शाइनी अहूजा की ओर ही इशारा कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया और पूरे 3 महीने जेल में लगाने के बाद उन्होंने बेल अप्लाई की और वह बाहर आ जाते हैं और तभी 2010 के अंदर इस केस के अंदर एक बहुत बड़ा मोड़ आया।

जब सितंबर 2010 को कोर्ट के अंदर उस मेड ने बयान दिए कि मेरे और शाइनी ऊजा के बीच जो कुछ भी हुआ था वह मेरे कंसेंट के साथ हुआ। हम दोनों ने मिलकर ही यह चीज दोनों के कंसेंट के साथ की है। तो सारा कोर्ट रूम हिल जाता है क्योंकि इससे साल पहले तक तो मेड उल्टा ही बयान दे रही थी। अब सभी लोग शॉक हो चुके थे कि कैसे एक साल बीतने के बाद वह अपना बयान बदल सकती है और तभी सभी को लगा कि शायद उसके ऊपर प्रेशर डाला जा रहा है या हो सकता है कि उसे पैसे दिए गए जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला किया कि मेड चाहे अपने बयान बदल दे लेकिन जो भी उसके साथ हुआ कोर्ट यह मानती है कि वह उसके कंसेंट के बिना हुआ है और इसके बाद 7 साल की सजा शाइनी ऊजा को हो जाती है। पर बॉलीवुड दूसरी साइड डूब रहा था क्योंकि शाइनी ओझा के करियर के पीक के ऊपर बहुत सारे लोगों ने उसके ऊपर पैसा लगाया था। जैसे प्रीति जंटा के साथ उनकी हर पल मूवी आधी शूट हो चुकी थी। सोहा अली के साथ द एक्सीडेंट। फिर तीसरी मूवी टेक और नंबर फोर पर देवदास। अब जेल में जाने के बाद एक तरह से शाइनी ओजा का करियर तो डूब चुका था लेकिन दूसरी साइड सारे बॉलीवुड के करोड़ों रुपए भी दांव पर लगे थे। अब शाइनी जेल से बाहर आते हैं। जिसके बाद उनकी मुलाकात अपने ही उस्ताद महेश भट्ट के साथ होती है। अब एक साइड तो सारा बॉलीवुड शाइनी से किनारा करके बैठा था।

कोई भी उसकी हेल्प नहीं करना चाहता क्योंकि जो आरोप शाइनी के ऊपर लगे कोई भी नहीं चाहता था कि शाइनी के साथ काम करके वो अपना नाम भी खराब कर ले। एक टाइम एक दौर था कि सारे डायरेक्टर प्रोड्यूसर शाइनी के पीछे लगे हुए थे और अब शाइनी की हालत बहुत ज्यादा कंगाली में बीत रही थी। तभी 2015 के बीच प्रोड्यूसर फिरज़ नाडावलिया वेलकम मूवी के बीच शाइनी को एक बार फिर से मौका देते हैं। जिसके बीच शाइनी ने एक बार फिर से बहुत बड़ी एक्टिंग की। पर तब से अब तक उनकी एक भी मूवी नहीं आई। बॉलीवुड ने उनको काम नहीं दिया। पर जो भी चीजें शाइनी आूजा ने की थी उससे बहुत सारे पैसे कमा लिए। दरअसल शाइनी ऊजा के इसी केस के ऊपर मिलतीजुलती स्टोरी बनाकर सेक्शन 375 नाम की एक मूवी रिलीज़ की गई जिसके राइटर थे मनीष गुप्ता जो शाइनी ऊजा के बहुत बढ़िया दोस्त थे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जो सेक्शन 375 मूवी है उसकी सारी कहानी उन्होंने शाइनी ऊजा के केस से ही ली। अब फिर से बहुत सारा टाइम बीत जाता है और अगस्त 2023 को कोर्ट के अंदर एक अपील की गई जिसके बीच शनी ने यह बोला कि उनका पासपोर्ट उन्हें वापस दे दिया जाए। पासपोर्ट लेने के बाद वह अपनी फैमिली के साथ फिलीपींस शिफ्ट हो जाते हैं। अब इस केस की सबसे बड़ी बात यह थी कि जिस टाइम शाइनी ओूजा के ऊपर यह इतना बड़ा इल्जाम लगा था और एक बार के लिए वो कोर्ट के अंदर मान भी चुके थे कि उन्होंने खुद मेड के कंसेंट के साथ उसके साथ यह सारी चीजें की है। पर सब कुछ सुनने के बाद भी जो शाइनी ओजा की वाइफ थी उन्होंने उसका साथ नहीं छोड़ा। हर पल उसके साथ रही और आज भी शाइनी ओजा अपनी फैमिली के साथ दूसरी कंट्री में रह रहे हैं। रिसेंटली ही उनकी यह एक फोटो भी वायरल हो रही है। अब दोस्तों आपको क्या लगता है शाइनी ओजा सच्चे थे या उनके ऊपर झूठा केस डाला गया?
प्लीज कमेंट जरूर कर देना। इसी के साथ कुछ अजीबोगरीब केस देखने के लिए हमारे दूसरे चैनल को एक बार चेक जरूर कर लेना।