0 Comments 11:52 am

जिस आरोपी ने CM पर हमला किया उसकी उम्र 41 साल है वह बहुत बड़ा पशु प्रेमी और डॉग लवर है. आरोपी के बूढ़ी माँ का कहना है कि बेघर कुत्तो को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दुखी होकर वह दिल्ली गया था. वह कई साल से पड़ोसियों से रोटियां इकट्ठा करके कुत्तो को खिलता था

बुधवार को CM रेखा गुप्ता पर हमला हुआ. CM आवास पर साप्ताहिक जान सुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा गया. आरोपी को गिरफ़्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.लेकिन आरोपी ने यह हमला क्यों किया और कैसे किया ? इसे लेकर कई जानकारिया सामने आई है।

जन सुनवाई के दौरान बुधावर को CM रेखा गुप्ता लोगो से मुखातिब हो रही थी। इसी बीच आरोपी ने पहले रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा। उसके बाद वह उनकी तरफ झपटा और धक्का दे दिया। लेकिन पीछे दीवार होने की वजह से रेखा गुप्ता उससे टिक गई। लेकिन इस बिच आरोपी ने उनके बाल पकड़ लिए.

इस दौरान वहा मौजूद लोगो ने आरोपी को काबू में करने की कोशिश की। आरोपी के हाथो पर लोगो ने मारा जिससे वह बाल छोड़ दे. CM हाउस में तकरीबन एक मिनट तक यहाँ हंगामा होता रहा।

आरोपी की माँ ने क्या -क्या कहा ?

पुलिस की पूछताछ में आरोपी की माँ ने बताया कि उसका बीटा आवारा कुत्तो पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पंहुचा था। माँ ने बताया की शख्स मानसिक रूप से विमर है और उसके पशु प्रेमी होने का दवा किया है। वह इससे पहले भी दिल्ली की यात्रा कर चूका है। आरोपी एक रिक्शा चालक परिवार से आता है। राजकोट पुलिस आरोपी की माँ भी पूछताछ के ले गई है। माँ ने बताया की उन्हें यह नहीं पता था वह Cm है दिल्ली की।

CM रेखा गुप्ता से आरोपी की माँ की अपील

हाथ जोड़कर निवेदन किया है आरोपी राजेश की माँ भानु बेन ने उन्होंने Cm के सामने मांगी माफ़ी अपने बेटे की तरफ से। आरोपी की माँ का कहना है की मेरा बता महादेव का भक्त है वह उज्जैन जाने को बोलकर घर से निकला था वह महीने में एक बार उज्जैन जाता था। लेकिन उज्जैन से दिल्ली कब चला गया पता नहीं।

जब उसकी माँ फ़ोन करके पूछा था तब राजेश बोलै था की मै अभी दिल्ली आया हूँ। उसने कुत्तो को दिल्ली की सड़कों से हटाते वीडियो सोशल मीडिया देखा था। यह वीडियो देखकर वह अपने हाथ और पैर पलंग पर मरने लगा था और बोलै था की कुत्तो के लिए ऐसा क्यों करते है। उसका स्वभाव पहले से गुस्सा वाला है माँ ने बताया की दिल्ली का यह वीडियो देखने के बाद उसने खाना भी नहीं खाया था। माँ ने कहा कि मेरे बेटे ने कुत्तो के प्रति प्रेम में यह कर दिया Cm से अपील है की हम गरीब लोग है। मेरे बेटे को माफ़ कर दिया जाये। उनका बेटा पशु अस्पताल बह बनाना चाहता था।

;यह न्यूज़ सभी ओरिजिन आर्टिकल की पुस्टि नहीं करता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts